scorecardresearch
 
Advertisement

लाइफ इज़ गुड

लाइफ इज़ गुड

लाइफ इज़ गुड

Film

'लाइफ इज गुड' (Life Is Good), एक आगामी हिंदी भाषा की ड्रामा फिल्म है. आनंद शुक्ला ने अपने बैनर एकतानंद पिक्चर्स के तहत फिल्म का निर्माण किया है (Producer of Life Is Good). फिल्म के निर्देशक अनंत महादेवन हैं (Director of Life Is Good). फिल्म में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), रजित कपूर (Rajit Kapur), मोहन कपूर, अनन्या विज, सानिया अंकलेसरिया और अंकिता श्रीवास्तव के साथ सुनीता सेन गुप्ता, नकुल सहदेव और सानंद वर्मा सहायक भूमिकाओं में हैं (Life Is Good Star Cast). 

कहानी पटकथा लेखक सुजीत सेन की निजी डायरी से प्रेरित है, जिसमें मुंबई के एक अस्पताल में उनके ठहरने की एक कहानी है. यह फिल्म मूल रूप से 10 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन देरी के कारण इसे पीछे धकेल दिया गया और अब यह 9 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी (Life Is Good Release Date).

फिल्म में संगीत आशीष रे का है और बैकग्राउंड म्यूजिक अजीत वर्मन का है (Life Is Good Music). फिल्म में आशा भोसले (Asha Bhosle), शान (Shaan) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) के गाने हैं. अल्फोन्स रॉय ने सिनेमेटोग्राफी संभाला है, जबकि भरत सिंह राठौर ने फिल्म में डिजाइनर के रूप में काम किया है.

फिल्म, जो सुजीत सेन की कहानी पर आधारित है, रामेश्वर नाम के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. वह अपनी मां को खो देता है, जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करता था. अब वह बिल्कुल अकेला हो गया. उसका जीवन पूरी तरह से बदल गया जब उसकी मुलाकात एक छोटी स्कूली छात्रा से हुई. उन दोनों के बीच का रिश्ता एक खूबसूरत पिता-बेटी के बंधन में बदल जाता है. 'लाइफ इज गुड' आपसी रिश्तों, बिना शर्त प्यार और निस्वार्थ दोस्ती की कहानी है (Life Is Good Story).

 

और पढ़ें

लाइफ इज़ गुड न्यूज़

Advertisement
Advertisement