scorecardresearch
 
Advertisement

लिटन दास | क्रिकेटर

लिटन दास | क्रिकेटर

लिटन दास | क्रिकेटर

लिटन दास (Liton Das) एक बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं. वह सभी प्रारूपों में बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वर्तमान उप-कप्तान हैं. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं. उन्होंने जून 2015 में बांग्लादेश के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए उनका हाइयेस्ट स्कोर 176 का है.

लिटन कुमार दास का जन्म 13 अक्टूबर 1994 को बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में हुआ था.वह एक बंगाली हिंदू परिवार से त्ल्लुक रखते हैं. उनके दो भाई हैं. उन्होंने बांग्लादेश क्रिरा शिक्खा प्रोटिष्टन में पढ़ाई की और स्कूल के क्रिकेट टीम में थे.

28 जुलाई 2019 को, उन्होंने अपनी प्रेमिका देवश्री बिस्वास सोनचिता से शादी की. नवंबर 2023 में उनकी एक बेटी हुई.

और पढ़ें

लिटन दास | क्रिकेटर न्यूज़

Advertisement
Advertisement