scorecardresearch
 
Advertisement

एलजेपी(राम विलास)

एलजेपी(राम विलास)

एलजेपी(राम विलास)

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)- LJP (Ram Vilas) एक राजनीतिक दल है जिसका गठन 2021 में चिराग पासवान के नेतृत्व में किया गया था. दोनों गुटों को नया नाम और प्रतीक आवंटित किया गया. अब यह दो अलग-अलग गुटों में से एक है, दूसरा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी है.

नागालैंड चुनाव में एलजेपी (राम विलास) ने 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. जिनमें से 2 उम्मीदवार पुघोबोटो और टोबू से जीते और 8 अन्य सीटों पर दूसरे स्थान पर रहे. कुल वोटों के लगभग 8.65 फीसदी के साथ पार्टी को नागालैंड में 'राज्य पार्टी' का दर्जा दिया गया (LJP (Ram Vilas) in Nagaland).

और पढ़ें

एलजेपी(राम विलास) न्यूज़

Advertisement
Advertisement