scorecardresearch
 
Advertisement

एलएसडी 2 | मूवी

एलएसडी 2 | मूवी

एलएसडी 2 | मूवी

 'लव सेक्स और धोखा' फिल्म के 14 साल बाद इसका सीक्वेल 'लव सेक्स और धोखा 2' (LSD 2) भी सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. एलएसडी 2 में तुषार कपूर, स्वस्तिका मुखर्जी, मौनी रॉय, अनु मलिक, उर्फी जावेद, परितोष तिवारी, बोनिता राजपुरोहित, अभिनव सिंह, स्वरूपा घोष और निमृत अहलूवालिया हैं. फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी हैं.

उर्फी जावेद इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं. इतना ही नहीं, पहली बार फिल्म में ट्रांसजेंडर एक्टर बोनिता राजपुरोहित को कुलु के लीड रोल में  लिया गया है. वहीं उनके साथ गेमपापी के किरदार में अभिनव सिंह होंगे. फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज हुई थी..   

 एकता कपूर की फिल्म LSD 2 बिग बॉस 16 से ही चर्चा में थी. एकता ने इस शो के दौरान ही एलएसडी 2 के लिए कलाकारों को फाइनल कर ली थी. एकता को निमृत अहलूवालिया ने काफी प्रभावित किया और उन्हें फिल्म में ले लिया.   

और पढ़ें

एलएसडी 2 | मूवी न्यूज़

Advertisement
Advertisement