'लव सेक्स और धोखा' फिल्म के 14 साल बाद इसका सीक्वेल 'लव सेक्स और धोखा 2' (LSD 2) भी सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. एलएसडी 2 में तुषार कपूर, स्वस्तिका मुखर्जी, मौनी रॉय, अनु मलिक, उर्फी जावेद, परितोष तिवारी, बोनिता राजपुरोहित, अभिनव सिंह, स्वरूपा घोष और निमृत अहलूवालिया हैं. फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी हैं.
उर्फी जावेद इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं. इतना ही नहीं, पहली बार फिल्म में ट्रांसजेंडर एक्टर बोनिता राजपुरोहित को कुलु के लीड रोल में लिया गया है. वहीं उनके साथ गेमपापी के किरदार में अभिनव सिंह होंगे. फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज हुई थी..
एकता कपूर की फिल्म LSD 2 बिग बॉस 16 से ही चर्चा में थी. एकता ने इस शो के दौरान ही एलएसडी 2 के लिए कलाकारों को फाइनल कर ली थी. एकता को निमृत अहलूवालिया ने काफी प्रभावित किया और उन्हें फिल्म में ले लिया.
फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या हुआ खास, बोनी कपूर के नए इंटरव्यू में सनसनी मचा दी है. फिल्म मेकर ने इतने नए खुलासे किए हैं कि हर कोई इसे सुन हैरान रह गया है. बोनी ने बातचीत में जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर के लव रिलेशनशिप पर भी बात की है. उन्होंने अपने और श्रीदेवी की रिश्ते के बारे में भी कई सच्चाई बयां की है.
यह ट्रेलर हमें दिखा रहा है कि फिल्म हमारे लिए किस तरह से गहरी काली डिजिटल दुनिया की असल और रोमांच से भरे सफर पर लेकर जाएगी. यह आज की युवाओं की हकीकत से जुड़ा हुआ है और उससे सभी को रूबरू करने के लिए तैयार है.