scorecardresearch
 
Advertisement

मामन्नन

मामन्नन

मामन्नन

Film

मामन्नन (Maamannan) एक आगामी भारतीय तमिल भाषा की राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है, जिसके लेखक और निर्देशक मारी सेल्वराज हैं (Maamannan, Writer and Director). उदयनिधि स्टालिन इसके निर्मिता है (Producer). फिल्म में वडिवेलु, फहद फासिल, कीर्ति सुरेश और खुद स्टालिन शामिल हैं (Maamannan Satr Cast). मामन्नन का मतलब सम्राट होता है.

फिल्म की फोटोग्राफी मार्च 2022 में शुरू हुई. फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल उसी महीने में पूरा कर लिया गया था जब फिल्म की घोषणा की गई थी (Maamannan Photography). 

फिल्म में एआर रहमान (A R Rahman) ने संगीत दिया है. रहमान और मारी सेल्वराज पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. इसका पहला गाना'रासा कन्नू' 19 मई 2023 को जारी किया गया था (Maamannan Music). मामन्नन का ऑडियो लॉन्च 1 जून 2023 को चेन्नई में आयोजित किया गया था. मामन्नन टीम के साथ, पा रंजीत, एआर मुरुगादॉस, मैसस्किन, पंडिराज, एच विनोथ, विजय एंटनी, कविन, कमल हसन (Kamal Hassan), शिवकार्तिकेयन, वेत्रिमारन, सूर्या (Surya), प्रदीप रंगनाथन, सोरी, विग्नेश शिवन और बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने इस समारोह में भाग लिया (Maamannan Audio Launched).

और पढ़ें

मामन्नन न्यूज़

Advertisement
Advertisement