scorecardresearch
 
Advertisement

मेड इन हेवन

मेड इन हेवन

मेड इन हेवन

Web Series

मेड इन हेवन- Made in Heaven एक वेब सीरीज है, जिसके पहले सीजन का प्रीमियर 8 मार्च 2019 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हुआ था. इसके दूसरे सीजन का प्रीमियर 10 अगस्त 2023 को होगा. 

मेड इन हेवन पहला सीजन के निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट थें. यह वेब सीरीज दिल्ली में मेड इन हेवन नाम के एजेंसी चलाने वाले दो वेडिंग प्लानर तारा और करण के जीवन पर आधारित है.

जोया अख्तर और रीमा कागती ने यह शो बनाया और अलंकृता श्रीवास्तव इसके लेखक हैं. अख्तर, श्रीवास्तव, नित्या मेहरा और प्रशांत नायर ने पहले सीजन के नौ एपिसोड के लिए निर्देशक के रूप में काम किया था. दूसरे सीजन पर काम अप्रैल 2020 में शुरू होना था लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. शो के दूसरे सीजन का फिल्मांकन अप्रैल 2022 में पूरा किया गया. सीजन 2 के निर्देशकों में से एक के नीरज घेवान ने पिछले सीजन के नायर की जगह ली है- Made in Heaven Season 1, 2.

मोरल इश्यूज, पर्सनल स्ट्रगल्स और कॉम्पलेक्स रिलेशनशिप्स को एक्सपलोर करती इस सीरीज के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था. स्टारकास्ट पहले वाली रखी गई है. लीड रोल में शोभिता, अर्जुन माथुर, कल्कि कोचलिन, जिम सरभ, शशांक अरोड़ा, शिवांगी रस्तोगी शामिल हैं.  कुछ नए और बड़े चेहरों को शामिल किया गया है. इनमें राधिका आप्टे, मृणाल ठाकुर, मोना सिंह, इश्वाक सिंह,  त्रिनेत्रा हलदर, शिबानी दांडेकर, दिया मिर्जा के नाम शामिल हैं- Made in Heaven Season 1 and 2.

पहले पार्ट की तरह शोभिता और अर्जुन अपने रिलेशनशिप्स और फाइनेंस को लेकर स्ट्रगल करते दिखेंगे हैं. 

और पढ़ें

मेड इन हेवन न्यूज़

Advertisement
Advertisement