'मडगांव एक्सप्रेस' (Madgaon Express) अभिनेता कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें दिव्येंदु, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी, नोरा फतेही, उपेन्द्र लिमये और छाया कदम जैसे कलाकार शामिल हैं. दिव्येंदु 'मिर्जापुर' के अपने 'मुन्ना भईया' के किरदार के लिए काफी फेमस हैं. 'मडगांव एक्सप्रेस' में खुद कुणाल खेमू गेस्ट रोल में नजर आएंगे.
फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित है. फिल्म 22 मार्च 2024 को रिलीज किया गया.
फिल्म की कहानी डोडो, पिंकू और आयुष बचपन के दोस्ती पर आधारित है जिन्हें गोवा की यात्रा का आनंद लेना है.
'मडगांव एक्सप्रेस' में दिव्येंदु धनुष 'डोडो' सावंत के रूप में, प्रतीक गांधी प्रतीक 'पिंकू' गोराडिया और ताशा के रूप में नोरा फतेही ने अपना किरदार निभाया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को मिले जनता के प्यार के लिए आभार जताया है. नोरा फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' की सफलता से काफी खुश नजर आईं. बता दें कि फिल्म में नोरा के काम को भी काफी सराहा जा रहा है. नोरा का कहना है कि उनका एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा. देखें वीडियो.
'सावरकर' में रणदीप ने एक्टिंग तो की ही, फिल्म के डायरेक्टर भी वही थे. उनकी फिल्म के साथ कुणाल खेमू ने भी बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया. खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' भी पिछले शुक्रवार ही थिएटर्स में पहुंची. आइए बताते हैं एक हफ्ते के बाद दोनों फिल्मों की कैसी सेहत है.