scorecardresearch
 
Advertisement

मधुबनी

मधुबनी

मधुबनी

मधुबनी

मधुबनी (Madhubani) भारत के बिहार राज्य (Bihar) का एक जिला है और जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी यहीं स्थित है. यह दरभंगा (Darbhanga) डिवीजन का हिस्सा है और इस जिले का क्षेत्रफल 3,501 वर्ग किलोमीटर है (Madhubani Geographical Area)

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक मधुबनी की जनसंख्या (Madhubani Population) 44.87 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1,282 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 926 है. इस जिले की 58.62 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 70.14 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 46.16 फीसदी है (Madhubani Literacy).

दरभंगा जिला से विभाजित कर मधुबनी को 1972 में एक जिला बनाया गया. ऐसा माना जाता है कि बलिराजगढ़, एक पुरातात्विक स्थल जो आधुनिक मधुबनी जिले में स्थित है, प्राचीन मिथिला साम्राज्य की राजधानी थी (History of Madhubani).

मधुबनी कला या मिथिला पेंटिंग परंपरागत रूप से भारत और नेपाल के मिथिला क्षेत्र में विभिन्न समुदायों की महिलाओं द्वारा बनाई जाती रही है. यह बिहार के मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिले से शुरु हुआ और इसे लोकप्रिय रूप से मिथिला पेंटिंग या मधुबनी कला कहा जाता है (Mithila Painting of Madhubani Art). मधुबनी जिला इन चित्रों का एक प्रमुख निर्यात केंद्र भी है. दीवार कला, पेपर और कैनवास पर चित्रकला के हालिया विकास की उत्पत्ति मुख्य रूप से मधुबनी के आसपास के गांवों से हुई थीं साथ यहां की कई महिला कलाकारों को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है जो बिहार राज्य के गौरव को बढाता है (Padma Shri). 
 

और पढ़ें

मधुबनी न्यूज़

Advertisement
Advertisement