scorecardresearch
 
Advertisement

माघ मेला

माघ मेला

माघ मेला

माघ मेला, एक वार्षिक उत्सव है. माघ, जनवरी या फरवरी में पड़ता है. इस महीने में नदी के किनारे और मंदिरों के पास पवित्र तालाबों के पास मेले लगते हैं और स्नान किया जाता है. लेकिन, पुराणों के मुताबिक लगभग हर बारह साल में जब, बृहस्पति, सूर्य और चंद्रमा की ज्योतिषीय शुभ स्थिति बनती है, तब माघ मेला का आयोजन किया जाता है और श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैं, जिसे कुंभ मेला या कुंभ स्नान कहा जाता है.

मान्यता है कि माघ में किए गए पवित्र नदियों में स्नान से पूर्व जन्म के पापों से छुटकारा मिलता है. यह एक प्रायश्चित का एक साधन बन जाता है. साथ ही, पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति और मोक्ष मिल जाती है.

माघ मेला पर्व का उल्लेख महाभारत और कई प्रमुख पुराणों में मिलता है.

और पढ़ें

माघ मेला न्यूज़

Advertisement
Advertisement