scorecardresearch
 
Advertisement

महाकाल लोक

महाकाल लोक

महाकाल लोक

महाकाल लोक

महाकाल लोक (Mahakal lok), भारत के मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन जिले में स्थित है (Ujjain, Madhya Pradesh). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर 'महाकाल लोक' का उद्घाटन किया था (Mahakal Corridor). महाकाल कॉरिडोर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से भी लंबा है. महाकाल लोक 900 मीटर लंबा है (Mahakal lok Length). अभी इसके पहले फेज का उद्घाटन किया है. पहले फेज की लागत 350 करोड़ रुपये है. दूसरे फेज की लागत 450 करोड़ रुपये होगी (Mahakal lok Cost). आम जनता  के लिए महाकाल लोक 14 अक्टूबर 2022 से खोल जाएगा (Mahakal lok for Public).

महाकाल लोक के उद्घाटन के बैठक में उज्जैन जिला प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, स्थानीय मंत्री मोहन यादव, मंत्री उषा ठाकुर, सांसद अनिल फिरोजिया, तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष माखन सिंह, पूर्व मंत्री पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, जिला अध्यक्ष विवेक जोशी के साथ कई और प्रमुख सचिव और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल थें (Mahakal lok Inauguration).

माना जाता है कि महाकाल मंदिर का निर्माण द्वापर युग से भी पहले हुआ था. कई पौराणिक और काव्य कथाओं में महाकाल मंदिर का उल्लेख मिलता है. इतिहास की माने तो महाकाल मंदिर पर कई बार आक्रमण हुआ. 11वीं सदी में इल्तुतमिश ने मंदिर को नष्ट कर दिया था. बाद में हिंदू राजाओं ने इसका पुनर्निर्माण करवाया (Mahakal Temple). 

 

और पढ़ें

महाकाल लोक न्यूज़

Advertisement
Advertisement