scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • महंत कनक बिहारी महाराज

महंत कनक बिहारी महाराज

महंत कनक बिहारी महाराज

महंत कनक बिहारी महाराज

रघुवंश शिरोमणि 1008 महंत कनक बिहारी महाराज (Mahant Kanak Bihari Maharaj), रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय संत के रूप में जाने जाते थे. महाराज का आश्रम मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला (Chhindwara) स्थित नोनी में था. कनक महाराज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ( Prayagraj, UP) से वापस छिंदवाड़ा जा रहे थे. इसी बीच, गुना जिले के पास मोटरसाइकिल को बचाने के कारण बरमान-सगरी नेशनल हाइवे-44 (NH 44) पर उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई और उनकी जान चली गई. महाराज के साथ कार में सवार छिंदवाड़ा के विश्राम रघुवंशी का भी निधन हो गया (Mahant Kanak Bihari Maharaj Died in Road Accident). 

बरमान स्थित राममंदिर के महंत सीताराम दास महाराज के अनुसार महंत कनक बिहारी महाराज समाज के महान संत थे. उनका जाना साधु समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वह अयोध्या में होने वाले यज्ञ की तैयारी में लगे थे. उनके असामयिक निधन से समाज में सभी आहत हुए (Mahant Kanak Bihari Maharaj).

रघुवंशी समाज के नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष राजकुमार रघुवंशी के अनुसार, महंत कनक महाराज ने 1 करोड़ रुपए का दान राम मंदिर के लिए दिया था. इसके अलावा महाराज 10 फरवरी 2024 से अयोध्या में 9 कुंडीय यज्ञ भी कराने वाले थे. उसी की तैयारी के लिए वह रघुवंशी समाज के सभी गांवों में जा रहे थे (Mahant Kanak Bihari Maharaj Ram Temple). 

और पढ़ें

महंत कनक बिहारी महाराज न्यूज़

Advertisement
Advertisement