scorecardresearch
 
Advertisement

महाराज | फिल्म

महाराज | फिल्म

महाराज | फिल्म

सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) की पहली फिल्म 'महाराज' 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसमें वह पत्रकार करसनदास मुलजी की भूमिका निभा रहे हैं. 29 मई 2024 को सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज की तारीख और इसके पहले टीजर पोस्टर की घोषणा की गई (Maharaj Movie)).

इस फिल्म में अभिनेता जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat), शरवरी वाघ और शालिनी पांडे हैं.

"महाराज' 1862 के महाराजा मानहानि मामले पर आधारित है. फिल्म में जुनैद ने करसनदास मुलजी की भूमिका निभाई है, जो एक पत्रकार और समाज सुधारक और महिला अधिकारों और सामाजिक सुधार के वकील थे. मुंबई के एलफिंस्टन कॉलेज के छात्र और विद्वान-नेता दादाभाई नौरोजी के शिष्य, उन्होंने विधवा पुनर्विवाह पर लिखा, उत्पीड़ितों के लिए खड़े हुए और समाज में सुधार के बीज बोए.

और पढ़ें

महाराज | फिल्म न्यूज़

Advertisement
Advertisement