scorecardresearch
 
Advertisement

महारानी

महारानी

महारानी

Series

महारानी

महारानी (Maharani, Series) एक हिंदी भाषा की वेब सीरीज हैं. इस सीरीज के निर्माता सुभाष कपूर हैं (Maharani Producer). महारानी सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुकी हैं (Maharani Seasons). सीजन 1 के निर्देशक करण शर्मा थे और सीजन 2 के निर्देशक रवींद्र गौतम हैं (Maharani Director of Season 1 and 2). इस सीरीज में अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरती और इनामुलहक ने विभिन्न किरदार निभाएं हैं (Maharani Star Cast).

यह सीरीज राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह 1990 के दशक में बिहार में हुई घटनाओं से प्रेरित है जब लालू प्रसाद यादव ने अपनी गृहिणी पत्नी राबड़ी देवी को अपना उत्तराधिकारी बनाया था (Maharani Based on Bihar Politics).

सीजन 1 की कहानी 1995 से 1999 तक की है और यह वास्तविक जीवन की घटनाओं और पात्रों जैसे रणवीर सेना, वामपंथी उग्रवादियों, नक्सली समूहों, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लिबरेशन, 1997 लक्ष्मणपुर बाथे हत्याकांड, चारा घोटाला से प्रेरित है. सीजन 2 की कहानी 1999 के मध्य की है और यह वास्तविक जीवन की घटनाओं और शिल्पी-गौतम मर्डर, साधु यादव, राजीव गोस्वामी, शिबू सोरेन, मोहम्मद शहाबुद्दीन, प्रशांत किशोर और इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) जैसे पात्रों से प्रेरित है (Maharani Story).

महारानी सीजन 1 का प्रीमियर सोनीलिव पर 28 मई 2021 को हुआ था (Maharani Season 1) और दूसरे सीजन का टीजर 16 जुलाई 2022 को लॉन्च किया गया था. इसका ट्रेलर 1 अगस्त 2022 को रिलीज किया गया था. सीजन 2, 25 अगस्त 2022 को SonyLIV पर लॉन्च किया गया (Maharani Season 2 Release Date).

और पढ़ें

महारानी न्यूज़

Advertisement
Advertisement