scorecardresearch
 
Advertisement

महिमा चौधरी

महिमा चौधरी

महिमा चौधरी

Actress

महिमा चौधरी

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) का असली नाम रितु चौधरी (Ritu Chaudhary) है. वह एक अभिनेत्री और मॉडल हैं. 1997 की फिल्म परदेस में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. 

1990 के दशक के दौरान चौधरी ने कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट किए और फिल्मों में आने से पहले कई टेलीविजन विज्ञापनों में दिखाई दीं (Mahima Chaudhary Modelling). 

9 जून 2022 को उन्होंने अभिनेता अनुपम खेर के साथ एक इंटरव्यू अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया था. इस साक्षातकार में महिमा ने खुलासा किया कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और  वह पहले से ही कीमोथेरेपी से गुजर चुकी हैं (Mahima Chaudhary Breast Cancer).


उनकी पहली फिल्म ‘परदेस’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला (Mahima Chaudhary Debut). उनके फिल्मों दाग (1999), धड़कन (2000), कुरुक्षेत्र (2000), दिल है तुम्हारा (2002), दिल क्या करे (1999) और लज्जा (2001) में शामिल है (Mahima Chaudhary Hit Movies).

महिमा चौधरी का जन्म 1973 में दार्जिलिंग (Darjeeling) में हुआ था (Mahima Chaudhary Born). उनहोंने 10वीं कक्षा तक कर्सियांग के डॉव हिल में पढ़ाई की और बाद में दार्जिलिंग के लोरेटो कॉलेज से स्नातक किया (Mahima Chaudhary Education).

उन्होंने 2006 में आर्किटेक्ट बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की (Mahima Chaudhary Ex Husband). शादी से उनकी एक 11 साल की बेटी अरियाना (Aryana) है (Mahima Chaudhary Daughter). 2013 में वह मुखर्जी से अलग हो गईं (Mahima Chaudhary Divorce).
 

और पढ़ें

महिमा चौधरी न्यूज़

Advertisement
Advertisement