scorecardresearch
 
Advertisement

महिसागर

महिसागर

महिसागर

महिसागर

महिसागर (Mahisagar) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक जिला है. इसका प्रशासनिक मुख्यालय लुणावाडा है. यह जिला गुजरात के पूर्वोत्तर में स्थित है. इसकी सीमाएं उत्तर-पूर्व में राजस्थान, उत्तर-पश्चिम में अरवल्ली, पश्चिम में खेड़ा, और दक्षिण में पंचमहल जिले से मिलती हैं. इसका क्षेत्रफल 2,261 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).            

महिसागर जिले के अंतर्गत कोई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Parliamentary Constituency) नहीं आता लेकिन इस जिले में 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Assembly Constituency) हैं. 

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक महिसागर जिले की जनसंख्या (Population) लगभग 10 लाख है. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) प्रति 1000 पुरुष 946 महिला है. इस जिले की 61.33 फीसदी जनसंख्या साक्षर है (Mahisagar Literacy).

माही नदी इस जिले में पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है, इसके किनारे पर कई मंदिरो और पूजा स्थल मौजूद है. इस नदी की विशालता और वैभव के कारण इसे महिसागर नाम दिया गया है. महिसागर जिला का नाम इसी पवित्र नदी के नाम पर रखा गया है (Mahisagar Named After Mahi River). 

महिसागर जिले का निर्माण पंचमहल और खेड़ा जिले के कुछ हिस्से को विभाजित करके किया गया है. इस जिले की स्थापना की घोषणा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 15 अगस्त, 2013 को की थी (Mahisagar District Formation). 

इस जिले के लुणावाडा में तिरुपति तेल उद्योग, बालाजी खाद्य उद्योग, मूंगफली तेल उद्योग स्थित है, ये वडोदरा, साबरकांठा और पंचमहल जिले के किसानों के लिए रोजगार उपलब्ध कराते हैं (Industry and Economy)

महिसागर जिले के मुख्यालय शहर लुणावाडा का ऐतिहासिक महत्व है, यहां कालेश्वरी नाम का एक प्रसिद्ध स्थान है. वसाड की अनुकूल परिस्थितियों के कारण यह एक अनुकूल पिकनिक स्पॉट है. इसका प्राचीन नाम ‘वसुधानगरी’ है. राजस्थान में बांसवाड़ा के पास माही नदी पर महिदम बांध का निर्माण हुआ है, जिससे पूरे गुजरात को पीने का पानी मिलता है. इस नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छ और घड़ियाल देखे जा सकते हैं (Tourist Places in Mahisagar).
 

और पढ़ें

महिसागर न्यूज़

Advertisement
Advertisement