scorecardresearch
 
Advertisement

महोबा

महोबा

महोबा

महोबा

महोबा (Mahoba) भारतीय गणराज्य के प्रांत उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला और शहर है यही इस जिले का मुख्यालय भी है. यह चित्रकूट मंडल का एक हिस्सा है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,144 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

महोबा जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, महोबा-हमीरपुर (Lok Sabha Constituency) और दो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं (Assembly constituency) .

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक महोबा की जनसंख्या (Population) लगभग 9 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 279 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 878 है. महोबा की 65.27 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 75.83 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 53.22 फीसदी है (Literacy).

ऐतिहासिक दृष्टि से ये जिला महत्वपूर्ण है. यहां लंबे समय तक चन्देलों ने शासन किया था. अपने काल में चंदेल राजाओं ने कई ऐतिहासिक किलों और मंदिरों का निर्माण करवाया था. इसके बाद, इस जगह पर प्रतिहार राजाओं ने शासन किया (Mahoba History).

प्राचीन समय में महोबा बुन्देलखण्ड की राजधानी था. महोबा को बुन्देलखण्ड की वीरभूमि भी कहा जाता है. यह वीर आल्हा-ऊदल का नगर कहलाता है. महोबा जहां एक ओर विश्व प्रसिद्ध खजुराहो के लिए प्रसिद्ध है. वहीं, दूसरी ओर गोरखगिरी पर्वत, ककरामठ मंदिर, सूर्य मंदिर, चित्रकूट और कालिंजर आदि के लिए भी जाना जाता है. महोबा झांसी से 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है (Mahoba Tourist place).

महोबा सांस्कृतिक दृष्टि से भी प्रसिद्ध है. पहले इस जगह को महोत्सव नगर के नाम से जाना जाता था, लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर महोबा रख दिया गया (Mahoba Culture).
 

और पढ़ें

महोबा न्यूज़

Advertisement
Advertisement