scorecardresearch
 
Advertisement

मलप्पुरम

मलप्पुरम

मलप्पुरम

मलप्पुरम (Malappuram) केरल के 14 जिलों में से एक है (District of Kerala). यह केरल का सबसे अधिक आबादी वाला जिला है, जहां राज्य की कुल आबादी का लगभग 13 फीसदी लोग रहते हैं. इस जिले का गठन 16 जून 1969 को हुआ था, जिसका क्षेत्रफल लगभग 3,554 वर्ग किमी है (Malappuram Area). क्षेत्रफल के हिसाब से यह केरल का तीसरा सबसे बड़ा जिला है. साथ ही, यह राज्य का सबसे बड़ा जिला भी है. 

मलप्पुरम जिला दोनों ओर से पश्चिमी घाट और अरब सागर से घिरा है. जिले में चार प्रमुख नदियां हैं, जिनमें तीन केरल की सबसे लंबी नदियों में शामिल हैं (Malappuram Rivers). 

जिले को सात तालुकों में विभाजित किया गया है- एरानाड, कोंडोट्टी, नीलांबुर, पेरिंथलमन्ना, पोन्नानी, तिरुर और तिरुरंगाडी. मलप्पुरम जिले में 16 विधानसभा क्षेत्र हैं और 3 लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. राज्य में सबसे अधिक विधानसभा क्षेत्र मलप्पुरम में ही हैं (Malappuram Constituencies).

2018 सांख्यिकी रिपोर्ट के अनुसार, जिले की जनसंख्या 4,494,998 है और जनसंख्या घनत्व 1,265 निवासी प्रति वर्ग किलोमीटर है (Malappuram Population and Density). इसकी साक्षरता दर 93.57 प्रतिशत है (Malappuram Literacy). मलयालम यहां सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. यहां घूमने लायक सौ से भी ज्यादा खूबसूरत जगहें हैं (Malappuram Tourism).

और पढ़ें

मलप्पुरम न्यूज़

Advertisement
Advertisement