scorecardresearch
 
Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे, राजनेता 

मपन्ना मल्लिकार्जुन खड़गे (Mapanna Mallikarjun Kharge) एक भारतीय राजनेता और कर्नाटक से राज्यसभा के सदस्य और 16 फरवरी, 2021 से राज्यसभा के विपक्ष के नेता हैं (Mallikarjun Kharge  Leader of the Opposition in Rajya Sabha). वह भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री और श्रम और रोजगार मंत्री हैं (Mallikarjun Kharge MP Congress Party). खड़गे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के सदस्य हैं और 2009 से 2019 तक कर्नाटक के गुलबर्गा से लोकसभा सदस्य रहे हैं.

18 अक्टूबर 2022 को मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के नए अध्यक्ष बना गए. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी जिसमें कुल 9,385 डेलिगेट्स ने वोट डाले थे. खड़गे को 7,897 वोट मिले, जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर को 1,072 वोट मिले. कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर के अध्यक्ष बने. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे (Mallikarjun Kharge, Congress President). 

मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्म 21 जुलाई 1942 को कर्नाटक  के बीदर जिले के वरावट्टी में मपन्ना खड़गे और सबव्वा के घर हुआ था (Mallikarjun Kharge Age and Family). उन्होंने गुलबर्गा के नूतन विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और गुलबर्गा के सरकारी कॉलेज से कला स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद, गुलबर्गा के सेठ शंकरलाल लाहोटी लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की (Mallikarjun Kharge Education). खड़गे ने 13 मई 1968 को राधाबाई से शादी की और उनकी दो बेटियां और तीन बेटे हैं (Mallikarjun Kharge Wife and Children). 2006 में, खड़गे ने कहा कि वह बौद्ध धर्म का पालन करते हैं (Mallikarjun Kharge Follows Buddhism). 

उन्होंने पहली बार 1972 में कर्नाटक राज्य विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव लड़ा और गुरमीतकल निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की. उन्होंने लगातार 9 बार (1972, 1978, 1983, 1985, 1989, 1994, 1999, 2004, 2008, 2009) विधानसभा चुनाव जीते. 2005 में, उन्हें कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. मल्लिकार्जुन खड़गे 2014-2019 के दौरान लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता थे. 12 जून 2020 को खड़गे 78 वर्ष की आयु में कर्नाटक से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए. 12 फरवरी 2021 को, खड़गे को राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया गया (Mallikarjun Kharge Political Career). 

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @kharge है.
 

और पढ़ें

मल्लिकार्जुन खड़गे न्यूज़

Advertisement
Advertisement