scorecardresearch
 
Advertisement

मलूक नागर

मलूक नागर

मलूक नागर

Politician

मलूक नागर (Moolak Nagar) बिजनौर के राजनीतिज्ञ और व्यवसायी हैं. वह 17वीं लोकसभा के संसद सदस्य हैं. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार के रूप में 2009 और 2014 में उत्तर प्रदेश के मेरठ और बिजनौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा, लेकिन असफल रहे.

नागर का जन्म 3 जुलाई 1964 को उत्तर प्रदेश के हापुड जिले के शकरपुर गांव में हुआ था (Moolak Nagar Born). उनके पिता रामेश्वर दयाल नागर और मां शांति नागर हैं. उन्होंने 1980 में एचएनएस कॉलेज उपेरा से हाई स्कूल पास किया और 1983 में ए एस इंटर कॉलेज मवाना, मेरठ से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने हापुड के एसएसवी डिग्री कॉलेज से विज्ञान स्नातक की डिग्री हासिल की (Moolak Nagar Education).

उन्होंने 6 जुलाई 1989 को सुधा नागर से शादी की और उनके दो बेटे हैं (Moolak Nagar wife and Son).

और पढ़ें

मलूक नागर न्यूज़

Advertisement
Advertisement