scorecardresearch
 
Advertisement

मंडला

मंडला

मंडला

मंडला

मंडला (Mandla) भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक जिला है (Madhya Pradesh, India). यह जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. मंडला शहर नर्मदा नदी (Narmada River) के एक लूप में स्थित है, जो इसे तीन तरफ से घेरता है. मंडला, रामनगर और  मध्य प्रदेश के बीच 15 मील तक नदी बहती है. नदी के किनारे कई घाटों का निर्माण किया गया है. यहां नर्मदा की पूजा की जाती है. इस जिले का क्षेत्रफल 5,800 वर्ग किलोमीटर है (Mandla Area). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक मंडला की जनसंख्या 10.55 लाख है (Mandla Population) और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 182 लोग रहते हैं (Mandla Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 1008 है. इसकी 66.87 फीसदी जनसंख्या साक्षर है (Mandla literacy).


गोंडवाना रानी, रानी दुर्गावती शाह ने मंडला प्रांत पर शासन किया और अपने राज्य को बचाने के लिए अपने बहादुर प्रयास में अकबर के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जो अभी भी लोककथाओं में है. रामगढ़ की रानी अवंतीबाई ने बाद में अपने राज्य को कब्जे से बचाने के लिए अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी. यह गोंडवाना साम्राज्य की राजधानी थी जिसने एक महल और एक किले का निर्माण किया था. जो उचित देखभाल के अभाव में खंडहर में तब्दील हो गया है. अलेक्जेंडर कनिंघम, जॉन फेथफुल फ्लीट, मोती रेवेन कंगाली, गिरिजा शंकर अग्रवाल और ब्रजेश मिश्रा जैसे लेखक मंडला को प्राचीन माहिष्मती के स्थान के रूप में बताते हैं (Mandla History).

मंडला में पर्यटकों के आकर्षण के विभिन्न स्थान हैं जिनमें वन्य जीवन, प्राचीन किले, मंदिर और झरने शामिल हैं. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पर्यटको को को खासा आकर्षित करता है (Mandla Tourism).

और पढ़ें

मंडला न्यूज़

Advertisement
Advertisement