scorecardresearch
 
Advertisement

मेनका गांधी

मेनका गांधी

मेनका गांधी

मेनका गांधी, राजनेता  

मेनका संजय गांधी (Maneka Gandhi) एक भारतीय राजनेता (Indian Politician), पशु अधिकार कार्यकर्ता (Animal Rights Activist) और पर्यावरणविद् (Environmentalist) हैं. वह भारतीय जनता पार्टी की नेता और सुलतानपुर (Sultanpur) निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा की सदस्य हैं. वह भारतीय राजनीतिज्ञ संजय गांधी की विधवा (Widow of Indian politician Sanjay Gandhi) हैं. वह अब तक चार अलग-अलग सरकारों में मंत्री रही हैं. 2014 से 2019 तक नरेंद्र मोदी की सरकार में महिला और बाल कल्याण मंत्री (Women and Child Development Minister) थीं. 

मेनका गांधी का जन्म 26 अगस्त 1956 को दिल्ली में एक सिख परिवार में (Born in a Sikh Family) हुआ था. उनके पिता भारतीय सेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तरलोचन सिंह आनंद थे और उनकी मां सर दातार सिंह की बेटी अमतेश्वर आनंद थीं (Parents of Maneka Gandhi). उनकी स्कूली शिक्षा लॉरेंस स्कूल, सनावर (Lawrence School) से हुई और बाद में उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन (Lady Sri Ram College for Women) से शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद, उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली (JNU) में जर्मन भाषा का अध्ययन किया.

मेनका पहली बार 1973 में संजय गांधी से एक कॉकटेल पार्टी में मिली थीं (Maneka met Sanjay Gandhi). मेनका ने एक साल बाद 23 सितंबर 1974 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे गांधी से शादी की (Maneka married Sanay Gandhi), जिनसे 1980 में उनके बेटे, वरूण गांधी (Varun Gandhi) का जन्म हुआ.
 
मेनका गांधी ने 1984 में अमेठी से (Amethi Constituency) लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन राजीव गांधी से हार गईं. 1988 में, वह वी. पी. सिंह की जनता दल पार्टी में शामिल हुईं और महासचिव बनीं. 1989 के आम चुनाव में, गांधी ने संसद के लिए अपना पहला चुनाव जीता और पर्यावरण मंत्री के रूप में राज्य मंत्री (Minister of State for Environment) बनीं.

गांधी भारत में एक स्वघोषित पर्यावरणविद् और पशु अधिकार नेता हैं. उन्होंने इसके लिए कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी अर्जित की हैं. उन्हें 1995 में जानवरों पर प्रयोगों के नियंत्रण और पर्यवेक्षण के उद्देश्य के लिए समिति (CPCSEA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. 

उन्होंने साप्ताहिक टेलीविजन कार्यक्रम हेड्स एंड टेल्स की भी एंकरिंग की ( Heads & Tails, an Animal Rights Show), जिसमें जानवरों के व्यावसायिक शोषण के कारण होने वाली पीड़ा पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने इसी शीर्षक से एक किताब भी लिखी है. 

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @Manekagandhibjp है और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम Maneka Gandhi है. वे इंस्टग्राम पर manekagandhibjp यूजरनेम से एक्टिव हैं. 

    
 

और पढ़ें

मेनका गांधी न्यूज़

Advertisement
Advertisement