scorecardresearch
 
Advertisement

मणिपुर हाई कोर्ट

मणिपुर हाई कोर्ट

मणिपुर हाई कोर्ट

मणिपुर हाई कोर्ट  

मणिपुर हाई कोर्ट (Manipur High Court) मणिपुर राज्य का उच्च न्यायालय है. इसकी स्थापना 23 मार्च 2013 को भारत के संविधान और 1971 के उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों (पुनर्गठन) अधिनियम में संशोधन करने के बाद की गई थी (Manipur High Court Establishment). इससे पहले, मणिपुर राज्य गुवाहाटी उच्च न्यायालय की एक पीठ के अधिकार क्षेत्र में आता था. हाई कोर्ट की प्रिंसिपल सीट मणिपुर की राजधानी इंफाल में है (Manipur High Court Principal Seat). 

न्यायालय के पास अपीलीय के अलावा मूल क्षेत्राधिकार है. इस न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णयों की अपील केवल भारत के सर्वोच्च न्यायालय में की जा सकती है. मणिपुर हाई कोर्ट में 4 स्थायी न्यायाधीशों की क्षमता है (Manipur High Court Sanctioned Strength).

मणिपुर हाई कोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे थे जिन्होंने इसकी स्थापना के दिन कार्यभार संभाला था (Manipur High Court First Chief Justice). इस अदालत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी. वी. संजय कुमार हैं जिन्होंने 24 फरवरी 2021 को कार्यभार संभाला (Manipur High Court Current Chief Justice).
 

और पढ़ें

मणिपुर हाई कोर्ट न्यूज़

Advertisement
Advertisement