scorecardresearch
 
Advertisement

मनीष वर्मा | पूर्व IAS

मनीष वर्मा | पूर्व IAS

मनीष वर्मा | पूर्व IAS

Former IAS

पूर्व आईएएस मनीष वर्मा (Manish Varma) बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं. मनीष वर्मा की स्कूली पढ़ाई बिहारशरीफ के सरकारी स्कूल से हुई. आदर्श हाईस्कूल बिहारशरीफ से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की. वे पूरे नालंदा जिले में टॉप आए थे. इसके बाद उन्होंने पटना साइंस कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की और IIT दिल्ली से सिविल ब्रांच से बी.टेक किया.

पढ़ाई के बाद मनीष ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) में नौकरी की. इस दौरान वो सिविल सर्विस की तैयारी भी करते रहे और दूसरे अटेम्प्ट में एग्जाम क्रैक कर लिया. 2000 में उन्हें ओडिशा कैडर मिला. उनकी पहली पोस्टिंग कालाहांडी में सब-कलेक्टर के पद पर हुई. इसके बाद गुनपुर और रायगढ़ में SDM के पद पर रहे. 2005 में उन्हें पहली बार मलकानगिरी जिले का DM बनाया गया. साल 2012 तक वे ओडिशा के कई जिलों में DM पद पर रहे. 2012 में इंटरस्टेट डेपुटेशन (अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति) पर वे पांच साल के लिए बिहार आए.

साल 2021 में VRS लेने के बाद Manish Kumar Verma सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ काम करते रहे हैं. नीतीश कुमार और मनीश वर्मा दोनों नालंदा जिले से आते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने उनके लिए एक नया पद सृजित किया है.

और पढ़ें

मनीष वर्मा | पूर्व IAS न्यूज़

Advertisement
Advertisement