scorecardresearch
 
Advertisement

मनोहर लाल खट्टर

मनोहर लाल खट्टर

मनोहर लाल खट्टर

मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) एक राजनीतिज्ञ और हरियाणा के 10वें मुख्यमंत्री रहे हैं (CM of Haryana). उन्होंने 12 मार्ज 2024 को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. 

2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद 26 अक्टूबर 2014 को उन्होंने पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने जननायक जनता पार्टी ( Jannayak Janta Party) के साथ गठबंधन की और खट्टर ने 27 अक्टूबर 2019 को दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य और आरएसएस के पूर्व प्रचारक हैं. उन्होंने हरियाणा विधानसभा में करनाल (Karnal) निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.

खट्टर का जन्म 5 मई 1954 को हरियाणा के रोहतक (Rohtak) जिले में महम तहसील के निंदाना गांव में एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था. 1947 में भारत के विभाजन के बाद, उनके पिता हरबंस लाल खट्टर पश्चिम पंजाब के झांग जिले से आकर यहां बस गए थे. खट्टर ने पंडित नेकी राम शर्मा गवर्नमेंट कॉलेज, रोहतक से मैट्रिक तक की पढ़ाई की. इसके बाद, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री पूरी करते हुए सदर बाजार के पास एक दुकान चलाई (Khattar Education). 

इस दौरान, खट्टर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हो गए और तीन साल बाद पूर्णकालिक प्रचारक (Pracharak) बन गए. एक प्रचारक के रूप में, वे आजीवन अविवाहित हैं (Unmarried). 1994 में बीजेपी में आने से पहले उन्होंने 14 साल तक पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में काम किया. 

2000-2014 के दौरान, खट्टर हरियाणा में भाजपा के संगठनात्मक महासचिव थे. वे 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की हरियाणा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष थे. इसके बाद, वे भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने. 2014 हरियाणा विधान सभा चुनाव में खट्टर करनाल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की टिकट पर भारी अंतर से चुनाव जीता. भाजपा ने पहली बार हरियाणा में बहुमत हासिल किया और खट्टर हरियाणा के भाजपा के पहले मुख्यमंत्री बने. 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी से गठबंधन कर खट्टर ने दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. (Khattar Political Career).

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @mlkhattar है. उनके फेसबुक पेज का नाम Manohar Lal है और वे इंस्टाग्राम पर mlkhattar यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow मनोहर लाल खट्टर on:

मनोहर लाल खट्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement