scorecardresearch
 
Advertisement

मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता की विजेता हैं (Miss World Manushi Chhillar). उन्होंने फेमिना मिस इंडिया 2017 में अपने राज्य हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया और जीत हासिल की. वह मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली भारत की 6ठी प्रतिनिधि हैं. 

छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) के प्रोजेक्ट ‘पृथ्वीराज’ से करने वाली है (Manushi Chhillar Debut in Bollywood). इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. यह फिल्म पृथ्वीराज रासो पर आधारित है, जो ब्रज भाषा में रचित एक महाकाव्य है. 

छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को झज्जर जिले के बमनोली गांव (Jhajjar, Haryana) में एक हरियाणवी परिवार में हुआ था (Manushi Chhillar Age). उनके पिता डॉ मित्र बसु छिल्लर, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में एक चिकित्सक और वैज्ञानिक हैं. उनकी मां डॉ नीलम छिल्लर, एक चिकित्सक और मानव व्यवहार संस्थान में न्यूरोकैमिस्ट्री और विज्ञान संबद्ध के विभागीय प्रमुख हैं (Manushi Chhillar Parents).

छिल्लर ने सेंट थॉमस स्कूल, नई दिल्ली शिक्षा ग्रहण किया. मानुषी कक्षा 12वीं की सीबीएसई टॉपर थीं. उन्होंने अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट को पास कर लिया था. वह सोनीपत के भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस (MBBS) कर रही थीं (Manushi Chhillar Education).

और पढ़ें
Follow मानुषी छिल्लर on:

मानुषी छिल्लर न्यूज़

Advertisement
Advertisement