scorecardresearch
 
Advertisement

मारियुपोल

मारियुपोल

मारियुपोल

मारियुपोल

मारियुपोल (Mariupol), दक्षिण पूर्वी यूक्रेन (South Eastern Ukraine) का एक शहर है, जो काल्मियस के मुहाने पर आजोव सागर (Sea of Azov) के उत्तरी तट पर स्थित है. मारियुपोल के पूर्व में खोमुतोव स्टेपी (Khomutov Steppe) है, जो रूस के साथ सीमा पर स्थित आजोव तराई का भी हिस्सा है (Mariupol Border with Russia). यह यूक्रेन का दसवां सबसे बड़ा शहर है (Tenth-Largest City in Ukraine).

मारियुपोल की स्थापना कालमियस नाम के एक पूर्व कोसैक शिविर की साइट पर हुई थी और 1778 में इसे शहर का अधिकार दिया गया. यह अनाज व्यापार, धातु विज्ञान और इंजीनियरिंग का केंद्र रहा है, जिसमें इलिच स्टील एंड आयरन वर्क्स और अजोवस्टल शामिल हैं. मारियुपोल ने यूक्रेन के औद्योगीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मारियुपोल उद्योग के साथ-साथ उच्च शिक्षा और व्यापार का केंद्र बना हुआ है. डोनबास में युद्ध के बाद जब डोनेट्स्क शहर 2014 में स्व-घोषित डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक की राजधानी बन गया, तो मारियुपोल को डोनेट्स्क ओब्लास्ट का प्रशासनिक केंद्र बनाया गया. शहर को 13 जून 2014 को यूक्रेनी सैनिकों द्वारा सुरक्षित किया गया था, लेकिन तब से कई बार हमले हो चुके हैं  (Mariupol History).

यूक्रेन के 2022 रूसी आक्रमण के दौरान शहर को घेर लिया गया और गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया (Mariupol, Ukraine Russia War).
 

और पढ़ें

मारियुपोल न्यूज़

  • मारियुपोल में पुतिन का औचक दौरा, लोगों से की बात, भड़का यूक्रेन!

    व्लादिमीर पुतिन ने रूस द्वारा यूक्रेन के कब्जा किए गए शहर मारियुपोल का दौरा किया है. रविवार तड़के वो मारियुपोल पहुंचे और वहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. पुतिन ने अपने अधिकारियों से शहर में पुर्ननिर्माण कार्य का भी जायजा लिया. उनके इस दौरे से यूक्रेन में काफी गुस्सा है.

Advertisement
Advertisement