scorecardresearch
 
Advertisement

मारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा

मारुति ब्रेजा

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) विटारा ब्रेजा को एक नए रूप में लॉन्च कर रही है. इस बार नए फेसलिफ्ट के साथ अपडेटेड वर्जन में कार के इस मॉडल को मार्केट में उतारा जएगा (Vitara Brezza New Look). इसके नाम में थोड़ा बदलाव किया गया है. अब यह मारुति ब्रेजा के नाम 30 जून को लॉन्च हो रहा है (New Brezza Launch Date). 

Suzuki Vitara Brezza, Suzuki की एक सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV है और भारत में विशेष रूप से Maruti Suzuki द्वारा निर्मित है. विटारा ब्रेजा पहली सुजुकी-ब्रांडेड कार है जिसे पूरी तरह से भारत में विकसित किया गया था. मॉडल को वैश्विक बाजार विटारा के छोटे विकल्प के रूप में डिजाइन किया गया था.
 
पहली पीढ़ी की विटारा ब्रेजा (First Generation Vitara Brezza) का भारत में पहली बार फरवरी 2016 में 13वें ऑटो एक्सपो में अनावरण किया गया था. यह XA अल्फा पर आधारित है. यह भारत में सब -4 मीटर सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी सेगमेंट में सुजुकी का पहला मॉडल है, जो भारत की जीएसटी संरचना के निचले ब्रैकेट में फिट बैठता है. 2017 में, मारुति विटारा ब्रेजा को इंडियन ‘कार ऑफ द ईयर’ (Car of The Year) के रूप में नामित किया गया था (Maruti Vitara Brezza).
 

और पढ़ें

मारुति ब्रेजा न्यूज़

Advertisement
Advertisement