scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • मारुति सुजुकी ई विटारा

मारुति सुजुकी ई विटारा

मारुति सुजुकी ई विटारा

मारुति सुजुकी ई विटारा

देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की पैरेंट कंपनी सुजुकी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Suzuki E Vitara को आधिकारिक तौर पर पेश किया है. ये वही इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे कंपनी ने बीते साल ऑटो एक्सपो के दौरान भारत में कंपनी ने बतौर कॉन्सेप्ट Maruti eVX के नाम से पेश किया था. इसे मार्च 2025 में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले इसे जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा (Maruti Suzuki e vitara).

नई सुजुकी ई-विटारा की काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता-जुलता है. Suzuki e Vitara को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक (49kWh और 61kWh) के साथ पेश किया है. इसमें बड़े बैटरी पैक को डुअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप दिया गया है, जिसे कंपनी ऑल ग्रिप-ई नाम देती है. इसमें चीनी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) से सोर्स किया गया ब्लेड सेल लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया गया है. जहां दूसरे कार निर्माता केवल बैटरी सेल्स को निर्यात कर स्थानीय स्तर पर असेंबलिंग कर उनका इस्तेमाल अपने वाहन में करते हैं वहीं सुजुकी पूरा बैटरी-पैक BYD से इंपोर्ट कर रहा है.

और पढ़ें

मारुति सुजुकी ई विटारा न्यूज़

Advertisement
Advertisement