scorecardresearch
 
Advertisement

मारुति एक्सएल 6

मारुति एक्सएल 6

मारुति एक्सएल 6

मारुति XL6

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अप्रैल 2022 को अपनी बड़ी गाड़ी XL6 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया. इस गाड़ी में कई प्रीमियम फीचर्स हैं जो पहली बार मारुति की कार में गिए गए हैं (Maruti XL6). 

Maruti XL6, 4 वैरिएंट्स में लॉन्च हुई है. इसमें सबसे कम कीमत Zeta के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की 11.29 लाख रुपये है. इसके अलावा इसे Alpha, Alpha+ और Alpha+ Dual Tone में वैरिएंट में भी उतारा गया है. 

दरअसल 2019 में भारत में Suzuki XL6 और दुनिया भर के बाजारों के लिए Suzuki XL7 नाम से एक अलग मॉडल के रूप में क्रॉसओवर-स्टाइल संस्करण पेश किया गया था (Suzuki XL7 Worldwide Market). Ertiga के लिए सबसे बड़े बाजार भारत और इंडोनेशिया हैं, जहां यह मॉडल का मुख्य रूप से निर्माण होता है. इस मॉडल को अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के कई बाजारों के साथ-साथ दक्षिण एशियाई और दक्षिण पूर्व एशियाई के बाजारों में भी निर्यात किया गया है (Maruti XL6 in  Inda).

मारुति सुजुकी के अनुसार, भारतीय अर्टिगा को विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया था. मारुति ने भारत में इसे "लाइफ यूटिलिटी व्हीकल" के रूप में बताया है. भारत में लगभग 11,000 वाहन को पांच दिनों के भीतर ऑर्डर किया गया था (Maruti, Life Utility Vehicle).
 

और पढ़ें

मारुति एक्सएल 6 न्यूज़

Advertisement
Advertisement