scorecardresearch
 
Advertisement

मैरी कॉम

मैरी कॉम

मैरी कॉम


मैरी कॉम, भारतीय मुक्केबाज

मैंगते चंग्नेइजैंग मैरी कॉम (Mangte Chungneijang Mary Kom) का जन्म 24 नवंबर 1982 को मणिपुर में हुआ, जो एमसी मैरी कॉम (MC Mary Kom) या मैग्नीफिशेंट मैरी (Magnificent Mary) के नाम से मशहूर हैं. मैरी कॉम  एक भारतीय मुक्केबाज है और भारतीय संसद में राज्यसभा की सदस्य ( Mary Kom Member of Parliament) भी हैं.

मैरी का जन्म मैंगते तोनपा कॉम और मैंगते अखम कॉम के घर हुआ था (Mary Kom Parents ), जो काश्तकार किसान थे. उनकी एक छोटी बहन और भाई हैं (Mary Kom Family). उन्होंने 2005 में फुटबॉलर करुंग ओंखोलर (ओनलर)( footballer Karung Onkholer,Onler) से शादी की और इनके तीन बेटे (Mar Kom Familyहैं. मैरी का बॉक्सिंग करियर साल 2000 में मणिपुर राज्य महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप  में जीत के साथ शुरू हुआ था. वह 18 साल की थीं जब उन्होंने पहली एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (AIBA Women’s World Boxing Championship) में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था.

मैरी कॉम ने विश्व एमेच्योर बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Amateur Boxing Championship) को रिकॉर्ड छह बार जीता है. वह ऐसा कारनामा करने वाली विश्व की एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं. मैरी कॉम सात विश्व चैंपियनशिप में से प्रत्येक में पदक जीतने वाली एकमात्र महिला मुक्केबाज भी हैं. 

साल 2012 के ओलंपिक में जीत के साथ ही, उन्होंने अपने करियर की कई पहली जीत भी हासिल की. वह 51 किलोग्राम बॉक्सिंग फ्लाईवेट वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज(First Indian woman boxer to win an Olympic medal) बनीं. 2014 में एशियाई खेलों (2014 Asian Games ) में स्वर्ण पदक(Gold Medal) जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज (First Indian Woman Boxer) भी थीं और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों (2018 Commonwealth Games) में स्वर्ण पदक भी जीता था. 

साल 2018 में, मणिपुर सरकार (Manipur Government) ने उन्हें उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए 'मीथोई लीमा' (Meethoi Leima) की उपाधि से सम्मानित किया. उन्हें पद्म भूषण (Padma Bhushan), पद्मश्री (Padma Shri), अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) और कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है. उनके जीवन पर आधारित एक हिंदी बायोपिक फिल्म 'मैरी कॉम'(Hindi Biopic Film Mary Kom) 2014 में रिलीज़ हुई, जिसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने मैरी कॉम के किरदार को निभाया था.

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @MangteC (M C Mary Kom OLY) है और फेसबुक पेज का नाम MC Mary Kom है. इंस्टाग्राम पर वह mcmary.kom यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow मैरी कॉम on:

मैरी कॉम न्यूज़

Advertisement
Advertisement