scorecardresearch
 
Advertisement

मसाबा गुप्ता

मसाबा गुप्ता

मसाबा गुप्ता

Actress, Fashion Designer

मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) एक अभिनेत्री और फैशन डिजाइनर है. मसाबा गुप्ता का जन्म 2 नवंबर 1989 को मुंबई हुआ था (Masaba Gupta Born). वह अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विव रिचर्ड्स (Viv Richards, West Indies Cricketer) की बेटी हैं. उसके माता-पिता ने कभी शादी नहीं की (Masaba Gupta Parents).

मसाबा की परवरिश उसकी मां नीना गुप्ता ने की. जब वह 20 वर्ष की हुई तो वह अपने पिता के साथ जुड़ गई और दोनों अब एक मजबूत रिलेशन शेयर करते हैं.

जब वह 8 साल की थी तब वह एक टेनिस खिलाड़ी बनना चाहती थी, लेकिन 16 साल की उम्र में प्रशिक्षण लेना बंद कर दिया. बाद में वह लंदन में संगीत और नृत्य में कोर्स किया. बाद में उन्होंने एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय की प्रेमलीला विठ्ठलदास पॉलिटेक्निक में प्रवेश लिया. 19 साल की उम्र में, उन्होंने वेंडेल रॉड्रिक्स के सहयोग से मुंबई में फैशन डिजाइनर का कोर्स किया (Masaba Gupta Education).

मसाबा पहली फैशन डिजाइनर हैं जिन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) के माध्यम से फैशन शो किया. उनका दावा है कि उनकी लगभग 60 प्रतिशत बिक्री व्हाट्सएप के माध्यम से होती है. 2018 में उन्होंने उन मुस्लिम महिलाओं के लिए एक हिजाब-साड़ी लाइन शुरू की.

2019 में, नेटफ्लिक्स पर मसाबा और उनकी मां नीना गुप्ता अभिनीत एक टीवी सीरीज, मसाबा मसाबा रिलीज हुई थी (Masaba Gupta Web Series on Netflix).

मसाबा गुप्ता ने 2015 में फिल्म निर्माता मधु मंटेना (Madhu Mantena) से शादी की (Masaba Gupta Ex Husband). यह शादी ज्यादा नहीं चली और सितंबर 2019 में दोनों के बीच तलाक हो गया. उन्होंने 27 जनवरी 2023 को सीरीज मसाबा मसाबा में भूमिका निभाने वाले सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) से शादी की (Masaba Gupta Husband).

और पढ़ें
Follow मसाबा गुप्ता on:

मसाबा गुप्ता न्यूज़

Advertisement
Advertisement