scorecardresearch
 
Advertisement

माता प्रसाद पांडेय

माता प्रसाद पांडेय

माता प्रसाद पांडेय

MLA

माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. वे जुलाई 2024 से उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. वे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में इटवा 305 निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 2024 में, वे समाजवादी पार्टी (SP) में इंद्रजीत सरोज और शिवपाल यादव के अलावा विपक्ष के नेता पद के लिए सबसे योग्य दावेदारों में से एक थे. हालांकि, उन्हें पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ दूसरों पर तरजीह दी. 

पांडेय मुलायम सिंह यादव के विश्वासपात्र व्यक्ति रहे हैं. अपने आरंभिक राजनीतिक जीवन में वे कई बार जेल जा चुके हैं. वे छात्र जीवन से ही राजनीतिक विरोध प्रदर्शनों में सक्रिय रहे. उन्होंने अपना पहला विधानसभा चुनाव 1980 में जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में इटवा विधानसभा क्षेत्र से जीता. उन्होंने 1985 तथा 1989 में क्रमशः लोकदल तथा जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में इस जीत को दोहराया. वे 1991 तथा 1996 के विधानसभा चुनाव हार गए. 1996 में वे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार थे. हालांकि पांडेय को 1991 में मुलायम सिंह यादव सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया. साल 1993 में उन्हें श्रम एवं सेवायोजन मंत्री बनाया गया. इसके बाद उन्होंने 2002, 2007, 2012 और 2022 के विधानसभा चुनावों में चार चुनावी जीत दर्ज की.

पांडेय समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे, जिन्होंने कई बार उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपनी सेवाएं दी हैं.

और पढ़ें

माता प्रसाद पांडेय न्यूज़

Advertisement
Advertisement