scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • मथुरा (कृष्ण जन्मस्थान)

मथुरा (कृष्ण जन्मस्थान)

मथुरा (कृष्ण जन्मस्थान)

मथुरा (कृष्ण जन्मस्थान)

मथुरा (कृष्ण जन्मस्थान)

हिंदू धर्म में, मथुरा (Mathura) कृष्ण का जन्मस्थान (Krishna’s Birthplace) है, जो कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर (Krishna Janmasthan Temple Complex) में स्थित है. यह सप्त पुरी में से एक है. प्राचीन काल में, केशव देव मंदिर कृष्ण के जन्मस्थान (एक भूमिगत कारागार) के स्थान पर बनाया गया था. कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर मंदिरों का एक समूह है. ये मंदिर उस स्थान पर बनाए गए हैं जहां भगवान कृष्ण का जन्म माना जाता है, औरंगजेब द्वारा निर्मित ईदगाह मस्जिद (Eidgah Mosque Built by Aurangzeb) के करीब स्थित है. 

छठी शताब्दी ईसा पूर्व (6th Century BC) से इस स्थान का धार्मिक महत्व रहा है. इन मंदिरों को इतिहास में कई बार नष्ट किया गया, सबसे हाल में मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा 1670 में इसके स्वरूप को बिगाड़ा गया. उसने वहां ईदगाह मस्जिद का निर्माण किया जो अभी भी खड़ा है. 20वीं शताब्दी में, मस्जिद से सटे नए मंदिर परिसर का निर्माण उद्योगपतियों की आर्थिक मदद से किया गया था, जिसमें केशवदेव मंदिर, जन्मस्थान पर गर्भ गृह मंदिर और भागवत भवन शामिल थे.

हिंदू परंपराओं के अनुसार, मथुरा सुरसेन के राज्य की राजधानी थी, जिस पर कृष्ण के मामा कंस (Maternal Uncle Kansa) का शासन था. कृष्ण का जन्म देवकी और वासुदेव (Devaki and Vasudeva) के घर एक जेल की कोठरी में हुआ था. मान्यताओं के अनुसार, कृष्ण को समर्पित एक मंदिर का निर्माण उनके परपोते वज्रनाभ (Vajranabh) ने किया था. कृष्ण जन्मस्थान के रूप में जाना जाने वाला वर्तमान स्थल कटरा केशवदेव के रूप में जाना जाता था. स्थल की पुरातात्विक खुदाई से छठी शताब्दी ईसा पूर्व के मिट्टी के बर्तनों और टेराकोटा का पता चला था. 

मंदिर परिसर में केशवदेव मंदिर, गर्भ गृह मंदिर और भागवत भवन शामिल हैं

केशवदेव मंदिर (Keshavdeva Temple)
केशवदेव मंदिर का निर्माण रामकृष्ण डालमिया ( Ramkrishna Dalmia) ने अपनी मां जडियादेवी डालमिया की याद में करवाया था. मंदिर का निर्माण 29 जून 1957 को शुरू हुआ और 6 सितंबर 1958 को हनुमान प्रसाद पोद्दार ( Hanuman Prasad Poddar) द्वारा इसका उद्घाटन किया गया. यह शाही ईदगाह के दक्षिण में स्थित है.

गर्भ गृह तीर्थ (Garbha Griha shrine)
ऐसा कहा जाता है कि शाही ईदगाह का निर्माण मूल मंदिर के सभामंडप पर किया गया था और गर्भगृह छोड़ दिया गया था. इसे जेल की कोठरी का स्थान माना जाता है जहां कृष्ण का जन्म माना जाता है. विशाल बरामदे के साथ एक संगमरमर का मंडप और एक भूमिगत जेल कक्ष बनाया गया था. इसके पास आठ भुजा वाली देवी योगमाया (Goddess Yogmaya) को समर्पित एक मंदिर है. यह शाही ईदगाह की पिछली दीवार के सामने स्थित है.

भागवत भवन (Bhagavata Bhavan)
श्रीमद्भागवत (Shrimad Bhagavata) को समर्पित मंदिर का निर्माण 11 फरवरी 1965 को शुरू किया गया था और देवताओं की स्थापना समारोह 12 फरवरी 1982 को आयोजित किया गया था. इसमें पांच मंदिर शामिल हैं: मुख्य मंदिर जिसमें राधा और कृष्ण (Radha and Krishna) के छह फीट लंबे जोड़े हैं; दाहिनी ओर बलराम (Balarama), सुभद्रा (Subhadra) और जगन्नाथ (Jagannatha) का मंदिर,  बाईं ओर राम, लक्ष्मण और सीता (Ram, Lakshmana and Sita) का मंदिर, जगन्नाथ मंदिर के सामने गरुड़ स्तंभ और चैतन्य महाप्रभु (Chaitanya Mahaprabhu) और राम मंदिर के सामने हनुमान, दुर्गा का मंदिर और शिवलिंग वाला मंदिर. सभा भवन की छत, दीवारों और स्तंभों को कृष्ण और उनके सहयोगियों और भक्तों के जीवन की घटनाओं को दर्शाने वाले भित्ति चित्रों से सजाया गया है. तांबे की प्लेटों पर उत्कीर्ण भगवद गीता का पाठ मुख्य मंदिर की परिक्रमा की दीवारों को सुशोभित करता है. परिसर में मालवीय और बिड़ला की मूर्तियां हैं.

और पढ़ें

मथुरा (कृष्ण जन्मस्थान) न्यूज़

Advertisement
Advertisement