scorecardresearch
 
Advertisement

मऊ

मऊ

मऊ

मऊ

मऊ (Mau) भारत के राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का एक जिला और शहर है. इस जिले का मुख्यालय भी यहीं है. मऊ जिला आजमगढ मंडल में आता है. इस जिले का क्षेत्रफल 1,713 वर्ग किलोमीटर है (Mau Geographical Area).

मऊ जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha constituency) और पांच विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र आते हैं (Assembly Constituency).

2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक मऊ की जनसंख्या (Population) लगभग 22 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 1,288 लोग रहते हैं (Mau Density). यहां का लिंग अनुपात (Mau Sex Ratio) 979 है. मऊ की 73.09 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 82.45 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 63.63 फीसदी है (Literacy)

यह जिला तमसा नदी (Tamsa River) जिसे टोंस नदी भी कहते हैं, के किनारे बसा हुआ है. यह नदी मऊ के उत्तर से निकलती है.

मऊ का इतिहास काफी पुराना है. माना जाता है कि महाराज दशरथ के शासनकाल में इस जगह पर ऋषि मुनियों की तपोभूमि हुआ करती थी. कवि महर्षि वाल्मिकी का आश्रम तमसा तट पर हुआ करता था. इतिहासकारों की मानें तो भगवाम राम ने अपने वनवास के समय पहली रात तमसा नदी के तट पर बिताई थी. मऊ का इतिहास लगभग 1500 वर्ष पुराना है (Mau History).

और पढ़ें

मऊ न्यूज़

Advertisement
Advertisement