scorecardresearch
 
Advertisement

मौलाना महमूद मदनी

मौलाना महमूद मदनी

मौलाना महमूद मदनी

मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mahmood Madani) भारत के एक प्रमुख इस्लामी विद्वान, सामाजिक कार्यकर्ता और जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. वे भारतीय उपमहाद्वीप में इस्लामी विचारधारा, सामाजिक न्याय, सांप्रदायिक सौहार्द और शांति के पैरोकार माने जाते हैं।

मौलाना महमूद मदनी का जन्म 3 मार्च 1964 को हुआ था. वे एक प्रतिष्ठित धार्मिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता मौलाना असद मदनी भी जमीयत उलमा-ए-हिंद के एक प्रमुख नेता थे. उन्होंने इस्लामी शिक्षा प्राप्त करने के बाद सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू की.

मौलाना महमूद मदनी जमीयत उलमा-ए-हिंद के महासचिव रहे हैं और इस संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. यह संगठन भारत में मुस्लिम समाज की सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक बेहतरी के लिए काम करता है. उन्होंने कई बार सांप्रदायिक सौहार्द, शांति और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए अपनी आवाज उठाई है.

कई बार मौलाना महमूद मदनी के बयान चर्चा और विवादों में भी रहे हैं. हालांकि, वे अपनी स्पष्टवादी और निर्भीक विचारधारा के लिए जाने जाते हैं.

और पढ़ें

मौलाना महमूद मदनी न्यूज़

Advertisement
Advertisement