India Today Health Conclave 2023: इंडिया टुडे हेल्थ कॉन्क्लेव-2023 का आगाज हो चुका है. कॉन्क्लेव के दौरान अनस वाजिद ने कहा कि भारत का आउटकम जो सफलता का मापदंड है वह दुनिया के अन्य देशों के बराबर ही है. लेकिन बाकी देशों के मुकाबले भारत में इलाज 20-25 प्रतिशत कम है."
Cardiac arrest: कम उम्र के लोगों में कार्डियक अरेस्ट का खतरा काफी अधिक बढ़ गया है. कार्डियक अरेस्ट क्या है, लक्षण क्या हैं, किन लोगों को कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक है, कार्डियक अरेस्ट के जोखिम को कैसे कम किया जा सकता है? इस बारे डॉक्टर्स का क्या कहना है आर्टिकल में जानेंगे.
मरीज सत्य स्वरूप, की 2005 में घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उनके घुटने अच्छी तरह से काम कर रहे थे, लेकिन पिछले दो वर्षों में उन्होंने घुटनों में तेज दर्द और लगातार बढ़ रही सूजन महसूस की. डॉक्टरों के अनुसार, मरीज को टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की जरूरत थी क्योंकि इम्प्लांट की उम्र खत्म हो चुकी थी.