मयिलाड़तुरै (मयिलादुथुराई)
मयिलाड़तुरै (Mayiladuthurai) जिला भारत में तमिलनाडु राज्य के 38 जिलों में से एक है (District of Tamil Nadu). जिला मुख्यालय मयिलाड़तुरै में ही स्थित है (District Headquarter of Mayiladuthurai). इसका कुल क्षेत्रफल 1,172 वर्ग किमी है (Area of Mayiladuthurai). मयिलाड़तुरै जिले को नागपट्टिनम से अलग कर एक नया जिला बनाया गया था (Formation of Mayiladuthurai). यह जिला उत्तर में कुड्डालोर जिले से, पश्चिम में तंजावुर जिले से, दक्षिण में तिरुवरूर जिले और पुडुचेरी के कराईकल जिले और पूर्व में बंगाल की खाड़ी से घिरा है (Location of Mayiladuthurai).
साल 2020 तक इस जिल में कुल चार तालुका थें-,कुथलम तालुका, मयिलादुथुराई तालुका, सिरकाज़ी तालुकी और तरंगमबादी तालुकी (Mayiladuthurai Talikas).
जिला कावेरी के उपजाऊ डेल्टा में स्थित है (Kaveri River) और पूरी तरह से समतल मैदान है. कावेरी, साथ ही इसकी कई नदियां, जिले से होकर बहती हैं और यहां समुद्र में प्रवेश करती हैं. कुड्डालोर के साथ अधिकांश उत्तरी सीमा कोलिडम नदी से बनती है.
2011 की जनगणना के अनुसार मयिलाड़तुरै जिले की जनसंख्या 918,356 है (Mayiladuthurai Population), जिसमें 741,788 ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं जबकि 176,568 शहरी क्षेत्रों में रहते हैं. इस जिले का जनसंख्या घनत्व 782 व्यक्ति प्रति किमी है (Mayiladuthurai Density).
तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सात परिवारों ने 'इच्छामृत्यु' की मांग की है. सभी परिवारों का आरोप है कि पंचायत के फैसले के बाद उन्हें समाज से बहिष्कार कर दिया गया है. गांव के लोग उन्हें मछली पकड़ने से रोकते हैं. साथ ही दुकानों से खाने-पीने का सामान भी नहीं खरीदने देते हैं.