scorecardresearch
 
Advertisement

मेडक

मेडक

मेडक

मेडक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र दक्षिणी भारत में तेलंगाना राज्य के 17 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. मेडक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 7 विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं. मेडक जिला भारतीय राज्य तेलंगाना के उत्तरी क्षेत्र में स्थित है. मेडक क्षेत्र को कुतुबशाहियों ने हरी-भरी हरियाली के कारण गुलशनाबाद नाम दिया था.

मेडक जिला मुख्यालय है. जिले की सीमा संगारेड्डी, कामारेड्डी, सिद्दीपेट और मेडचल जिलों से लगती है. यह जिला 2,740.89 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, जिले की जनसंख्या 7,67,428 थी.

संपूर्ण जिला दक्षिणी उष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वनों से आच्छादित है.     

 

और पढ़ें

मेडक न्यूज़

Advertisement
Advertisement