scorecardresearch
 
Advertisement

मेघालय

मेघालय

मेघालय

मेघालय (Meghalaya), भारत के पूर्वोत्तर में स्थित एक राज्य है (State of India). मेघालय का गठन 21 जनवरी 1972 को असम राज्य से दो जिलों को अलग करके किया गया था (Formation of Meghalaya). राज्य दक्षिण में मयमनसिंह और सिलहट के बांग्लादेशी डिवीजनों से, पश्चिम में रंगपुर के बांग्लादेशी डिवीजन से, और उत्तर और पूर्व में भारत के असम राज्य से घिरा हुआ है (Meghalaya Geographical Location). मेघालय की राजधानी शिलांग (Shillong) है. राज्य का क्षेत्रफल 22,430 वर्ग किलोमीटर है (Meghalaya Area).

मेघालय नाम का अर्थ है 'बादलों का घर'. पृथ्वी पर सबसे गीला स्थान है. मेघालय में 12 जिले हैं (Districts of Meghalaya). राज्य में 60 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें 1 राज्यसभा संसदीय क्षेत्र और 2 लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीटें हैं (Meghalaya Constituencies).

2011 तक मेघालय की जनसंख्या 2,964,007 आंकी गई है (Meghalaya Population) और राज्य जनसंख्या घनत्व 130 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है (Meghalaya Density). अंग्रेजी मेघालय की आधिकारिक भाषा है (Meghalaya Official Language). 

मेघालय के जंगलों को एशिया के सबसे समृद्ध वनस्पति है. इन जंगलों में प्रचुर मात्रा में वर्षा होती है और वनस्पति और जीव जैव की विशाल विविधता हैं. यहां के जंगलों में कई तरह के फूल देखनों को मिलता हैं, जिसमें बड़ी संख्या में परजीवी, एपिफाइट्स, रसीले पौधे और झाड़ियां शामिल हैं. मेघालय के वन में स्तनधारियों, पक्षियों, सरीसृपों और कीड़ों की विविधता भी मिलती है. महत्वपूर्ण स्तनपायी प्रजातियों में हाथी, भालू, लाल पांडा, छोटे भारतीय सिवेट, नेवला, कृंतक, गौर, जंगली भैंस, हिरण, जंगली सूअर, कई प्राइमेट और बड़ी संख्या में चमगादड़ शामिल हैं. राज्य में दो राष्ट्रीय उद्यान और तीन वन्यजीव अभयारण्य हैं (Meghalaya Flora and Fauna).

राज्य में पर्वत, वाटर फॉल्स सैलानियों को आकर्षित करती हैं. मेघालय पर्वतारोहण, रॉक क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग और लंबी पैदल यात्रा, कैविंग (स्पेलंकिंग) और जल क्रीड़ा के कई ओप्शन्स है. मेघालय के चेरापूंजी (Cherrapunji) एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. यहां लिविंग रूट ब्रिज भी सैलानियों को खूब पसंद आता है. राज्य में सबसे अधिक देखे जाने वाले झरनों में एलिफेंट फॉल्स, शादथुम फॉल्स, वेनिया फॉल्स, बिशप फॉल्स, नोहकलिकाई फॉल्स, लैंगशियांग फॉल्स और स्वीट फॉल्स शामिल हैं (Meghalaya Tourism).

 

और पढ़ें

मेघालय न्यूज़

Advertisement
Advertisement