scorecardresearch
 
Advertisement

मेघना सिंह

मेघना सिंह

मेघना सिंह

मेघना सिंह, महिला क्रिकेटर 

मेघना सिंह (Meghna Singh) एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेटर हैं जो रेलवे महिला क्रिकेट टीम के लिए भी खेलती हैं. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करती हैं. उन्होंने भारत की महिला क्रिकेट टीम से पहला कॉल अगस्त 2021 में मिला और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र महिला टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनीं (Meghna Singh Woman Indian International Cricketer). 

मेघना का जन्म 18 जून 1994 को बिजनौर के एक छोटे से गांव कोतवाली देहात में हुआ था. उनके पिता एक चीनी मील में सिक्योरिटी गार्ड हैं और उनकी मां आंगनबाड़ी में काम करती है (Meghna Singh Family Background). 

उन्होंने बचपन में मोहल्ले के बच्चों और लड़कों की टीम में खेलकर अपने हुनर को निखारा. बाद में, क्रिकेट कोचिंग के लिए हर दिन 25 किलोमीटर का सफर तय करके बिजनौर स्थित नेहरु स्टेडियम ट्रेनिंग के लिए जाती थीं मेघना मुरादाबाद में रेलवे बुकिंग क्लर्क के पद पर कार्यरत है (Meghna Singh Cricket Coaching).

मेघना ने 30 सितंबर से 3 अक्टूबर 2021 को करारा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट चटकाए और ये मुकाबला ड्रॉ रहा. (Meghna Singh Test Debut)
सिंह ने 21 सितंबर 2021 को मैके में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. इस मैच में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा (Meghna Singh ODI Debut).

जनवरी 2022 में, उन्हें न्यूजीलैंड में 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए 18-सदस्यीय भारतीय महिला स्क्वॉड में शामिल किया गया (Meghna Singh in 2022 Women’s Cricket World Cup Team).
 

और पढ़ें

मेघना सिंह न्यूज़

Advertisement
Advertisement