अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर जल्द ही एक साथ नजर आने वाले है. उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' (Mere Husband Ki Biwi) 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं. और जैकी भगनानी, वाशु भगनानी और दीपशिखा देशमुख निर्माता हैं.
अर्जुन कपूर की फिल्म का ऐलान होते पर ही सोशल मीडिया पर हलचल मच जाती है. फैंस और ट्रोल्स दोनों को ही एक्टर के प्रोजेक्ट्स का इंतजार होता है. अब उनकी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' रिलीज हो गई है. क्या है फिल्म की कहानी और कैसी है ये फिल्म, जानने के लिए पढ़िए हमारा रिव्यू.
Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 1: अर्जुन कपूर, रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. वहीं, छावा ने 8वें दिन भी रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया है.
एक इंटरव्यू में अर्जुन ने मलाइका संग ब्रेकअप के बाद प्यार को लेकर अपनी उम्मीदों और आइडल मैरिज पर बात की है.