scorecardresearch
 
Advertisement

एमजी कोमेट ईवी

एमजी कोमेट ईवी

एमजी कोमेट ईवी

कॉमेट ईवी (MG Comet EV) मॉरिस गैरेज मोटर का दूसरा ईवी वेहिकल है. एमजी ब्रिटिश ब्रांड हैं, जो चीनी राज्य के स्वामित्व वाली SAIC मोटर की एक इकाई है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 7.98 लाख है. 

SAIC-GM-Wuling (SGMW) ने एमजी कॉमेट को 2022 जून में इंडोनेशिया और चीन में लॉन्च किया. यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 143 मील की रेंज देती है. इसमें 17.3 kWh ली-आयन बैटरी है और यह वायरलेस ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट से लैस है (MG Comet EV Features).

एमजी मोटर अपनी स्थानीय बिक्री का 30 फीसदी ईवी सेगमेंट से करना चाहती है और 2024 के अंत तक देश में दो और ईवी लॉन्च करने की योजना है. कंपनी ने भारतीय बाजार में 2019 में अपनी पहली ईवी एसयूवी, जेडएस पेश की थी (MG Comet EV in India). 

और पढ़ें

एमजी कोमेट ईवी न्यूज़

Advertisement
Advertisement