Fastrack Reflex Play स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टव़च को अभी Amazon Prime Day Sale 2022 में काफी सस्ते में बेचा जा रहा है. Fastrack Reflex Play में कई एनिमिटेड वॉच फेस दिए गए हैं. इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और नोटिफिकेशन दिया गया है. Reflex Play स्मार्टवॉच की बैटरी 7 दिन तक साथ निभाती है.