scorecardresearch
 
Advertisement

मिली

मिली

मिली

मिली

मिली (Mili) एक भारतीय हिंदी भाषा की थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म के निर्देशक मथुकुट्टी जेवियर है (Mili Director) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) इसके निर्मिता हैं (Mili Producer). फिल्म में जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor), सनी कौशल (Sunny Kaushal) और मनोज पाहवा ने भूमिकाएं निभाई हैं (Mili Star Cast). यह फिल्म 2019 की मलयालम फिल्म हेलेन की रीमेक है (Mili Remake of Malayalam Film Helen ). फिल्म में संगीत ए आर रहमान (A R Rehman) ने दिया है और गीत जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने लिखा है.

इसकी फोटोग्राफी अगस्त से नवंबर 2021 तक मुंबई और देहरादून में हुई. फिल्म 4 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है (Mili Release Date).

अगस्त 2020 में, बोनी कपूर ने मलयालम फिल्म हेलेन (2019) को हिंदी में रीमेक करने के अधिकार खरीदे. फिल्म हेलेन में मुख्य किरदार निभाने वाले नोबल बाबू थॉमस ने रीमेक मिली के रचनात्मक निर्देशक के रूप में काम किया. रितेश शाह इसके पटकथा लेखक है (Mili Writer). हेलेन के मेकअप कलाकार रंजीत अंबाडी मिली में भी शामिल है (Mili Make Up).

जान्हवी इस फिल्म मिली नौदियाल का किरदार निभा रही हैं. सनी कौशल मिली के बॉयफ्रेंड का किरदार निभा रहे हैं. एक फ्रीजर में फंसी मिली को दर्शाने वाले दृश्यों को एक वास्तविक फ्रीजर में फिल्माया गया था. अन्य इनडोर दृश्यों के साथ इन दृश्यों को मुंबई में फिल्माया गया था, जबकि उस समय मुंबई में मॉल बंद होने के कारण देहरादून में मिली के काम को फिल्माया गया था. यह  फिल्म बीएससी नर्सिंग में 24 वर्षीय स्नातक मिली नौदियाल फ्रीजर में फंस जाती है और उसे जिंदा रहने के लिए संघर्ष करना पड़ता है (Mili Storyline).

और पढ़ें

मिली न्यूज़

Advertisement
Advertisement