scorecardresearch
 
Advertisement

आकाशगंगा

आकाशगंगा

आकाशगंगा

आकाशगंगा

मिल्की वे (Milky Way) एक आकाशगंगा (Galaxy) है, जिसका हिस्सा हमारा सौर मंडल (Solar System) है. पृथ्वी से इस आकाशगंगा के दखने के आधार पर इसका नाम मिल्की वे पड़ा. इसे सिर्फ टेलिस्कोप से ही देखा जा सकता है. 

मिल्की वे शब्द ग्रीक से लिया गया एक लैटिन अनुवाद है, जिसका अर्थ है "दूधिया चक्र". पृथ्वी से, मिल्की वे एक बैंड के रूप में दिखता है (Milky Way Latin word). 

गैलीलियो गैलीली (Galileo Galilei) ने पहली बार 1610 में अपने टेलीस्कोप के साथ अलग-अलग तारों में प्रकाश के बैंड को हल किया (Band of light). 1920 में खगोलविदों हार्लो शेपली और हेबर कर्टिस के बीच हुई हुए रिसर्च से एडविन हबल (Edwin Hubble) ने पाया कि मिल्की वे कई आकाशगंगाओं में से एक है.

आकाशगंगा का अनुमानित व्यास 100,000-200,000 प्रकाश-वर्ष है (Diameter of Milky Way). आकाशगंगा में कई उपग्रह आकाशगंगाएं (Galaxy) हैं. अनुमान है कि इसमें 100-400 अरब तारे और कम से कम इतने ही ग्रह हैं. सौर मंडल गेलेक्टिक सेंटर (Galactic Center) से लगभग 27,000 प्रकाश-वर्ष के दायरे में स्थित है. 

पूरी तरह से आकाशगंगा लगभग 600 किमी प्रति सेकंड के वेग से आगे बढ़ रही है. मिल्की वे में सबसे पुराने तारे लगभग उतने ही पुराने हैं जितने कि स्वयं ब्रह्मांड (Milky Way Age) और संभवत: बिग बैंग के Dark Age के तुरंत बाद बना था (Big Bang).
 

और पढ़ें

आकाशगंगा न्यूज़

Advertisement
Advertisement