scorecardresearch
 
Advertisement

मीराबाई चानू

मीराबाई चानू

मीराबाई चानू

मीराबाई चानू, भारोत्तोलन खिलाड़ी


चैंपियन भारतीय वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू (Mirabai Chanu ,Weightlifter) ओलंपिक खेलों में भारत के लिए भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली पहली महिला हैं (First Indian Woman Silver Medalist Weightlifter ). उनका जन्म 8 अगस्त 1994 (Date of Birth) को मणिपुर की राजधानी इम्फाल (Imphal) में हुआ था. उनकी मां साइखोम ओंगबी तोम्बी लीमा और पिता साइखोम कृति मैतेई ने मीराबाई को आसानी से वजनी चीजों को उठाते देखकर शुरुआत में ही उनके हुनर को पहचान लिया था (Mirabai family). 

उन्हें पहली बड़ी सफलता 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल के रूप में मिली (Glasgow Commonwealth Games). महज 19 साल की उम्र में, उन्होंने कुल 170 किलोग्राम वजन उठाया जो स्वर्ण पदक विजेता से सिर्फ तीन किलो कम था.

मीराबाई 2016 रियो ओलंपिक्स में छह प्रयासों में सिर्फ एकबार भार उठा सकीं. महज एक साल बाद, उन्होंने जोरदार वापसी की, और कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया (gold at Commonwealth Championships). 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद उन्हें पीठ की चोट से जूझना पड़ा जिसके चलते वह लगभग 10 महीने तक खेल से बाहर रहीं.

इंजरी से वापसी करते हुए, उन्होंने 2019 एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स के क्लीन एंड जर्क के 49 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता (Bronze in Clean and Jerk at 49 kg Category at 2019 Asian Weightlifting Championships). वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स 2019 में उन्होंने कुल 201 किलोग्राम वजन उठाकर चौथा स्थान हासिल किया.

मीराबाई को सबसे बड़ी और ऐतिहासिक सफलता 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में मिली, महिलाओं के 49 किलो वर्ग में उन्होंने कुल 202 किलोग्राम वजन उठाया और भारत को टोक्यो गेम्स में पहला मेडल जिताया (2020 Tokyo Olympics women's 49 kg event). रजत पदक जीतकर वह 1900 से 2021 तक के ओलंपिक्स के लंबे सफर में भारत की 17वीं व्यक्तिगत पदक विजेता बन गईं.        

उनका ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @mirabai_chanu है. उनका फेसबुक पेज Saikhom Mirabai Chanu के नाम से है और वे इंस्टाग्राम पर mirabai_chanu यूजरनेम से एक्टिव हैं.
 

और पढ़ें
Follow मीराबाई चानू on:

मीराबाई चानू न्यूज़

Advertisement
Advertisement