scorecardresearch
 
Advertisement

मिशन इम्पॉसिबल

मिशन इम्पॉसिबल

मिशन इम्पॉसिबल

मिशन इम्पॉसिबल (Mission Impossible) अमेरिकी एक्शन जासूसी फिल्मों की एक सीरीज है. यह 1966 की टीवी सीरीज पर आधारित है, जिसके निर्माता ब्रूस गेलर हैं.  

मिशन इम्पॉसिबल के सभी सीरीजों में टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने अभनिय किया है. फिल्म में वह इम्पॉसिबल मिशन फोर्स (IMF) के एजेंट एथन हंट (Agent Ethan Hunt) की भूमिका निभाते हैं. 

मिशन इम्पॉसिबल सीरीजों को आलोचकों और दर्शकों ने काफि पसंद किया है. यह अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म सीरीज है, जिसने दुनिया भर में 3.5 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है (Mission Impossible Box Office Collection). इस फिल्म को आज तक की सर्वश्रेष्ठ एक्शन फ्रेंचाइजी माना जाता है. इसकी छठी फिल्म, फॉलआउट 27 जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी. इस सीरीज की सातवीं और आठवीं फिल्में डेड रेकनिंग नाम से दो पार्टों में रिलिज होगी. पहला पार्ट 12 जुलाई 2023 में रिलीज किया गया और माना जा रहा है कि पार्ट 2, जून 2024 में रिलीज होगा (Mission Impossible Dead Reckoning).

पहली फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 22 मई 1996 को रिलीज हुई थी, इसा तरह मिशन इम्पॉसिबल 2- 24 मई 2000, मिशन इम्पॉसिबल III- 5 मई 2006, मिशन इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल- 16 दिसंबर 2011, मिशन इम्पॉसिबल-रॉग नेशन- 31- जुलाई 2015, मिशन इम्पॉसिबल- फॉलआउट- जुलाई 27 2018, मिशन इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट 1- 12 जुलाई 2023 को रिलीज हुई थी (Mission Impossible Release Dates). 

और पढ़ें

मिशन इम्पॉसिबल न्यूज़

Advertisement
Advertisement