scorecardresearch
 
Advertisement

मोहाली

मोहाली

मोहाली

मोहाली (साहिबजादा अजीत सिंह नगर)

मोहाली (Mohali) भारत के राज्य पंजाब (Punjab) का एक जिला है और यह इस जिले का मुख्यालय भी है. इस जिले का क्षेत्रफल 1,094 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area).

मोहाली जिले में तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, खरार, साहिबजादा अजीत सिंह नगर और डेरा बस्सी है. मोहाली जिले में आननंदपुर साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का आंशिक हिस्सा पड़ता है (Mohali Assembly Constituency). 

2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक मोहाली की जनसंख्या (Mohali Population) लगभग 10 लाख है और यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 909 लोग रहते हैं (Density). यहां का लिंग अनुपात (Sex Ratio) 879 है. इस जिले की साक्षरता दर 83.80 फीसदी है, जिनमें पुरुषों की साक्षरता 87.89 और महिलाओं की साक्षरता 79.18 प्रतिशत है (Mohali  Literacy).

मोहाली का औपचारिक नाम साहिबजादा अजीत सिंह नगर है. इस जिले को 14 अप्रैल 2006 को रोपड़ और पटियाला जिले के कुछ क्षेत्रों को अलग कर पंजाब का 18वां जिला बनाया गया. यह पंजाब के उत्तर पूर्व भाग में स्थित है और रूपनगर मंडल का हिस्सा है. पंजाब के तीन हिस्से में विभाजन और राज्य की राजधानी चंडीगढ़ के केंद्र शासित क्षेत्र  बन जाने के बाद 1966 के अंत में अजीतगढ़ की परिकल्पना की गई. आज अजीतगढ़ और चंडीगढ़ पड़ोसी इलाके हैं, पंजाब और चंडीगढ़ केंद्रशासित क्षेत्र की सीमा ही इन्हें अलग करती है. अजीतगढ़ (पूर्व नाम मोहाली) की मूल परिकल्पना चंडीगढ़ के मार्गों और योजना की ही नकल है, इसके लिए अलग से कोई योजना नहीं बनाई गई (Mohali District Formation).

मोहाली अपने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए मशहूर है. इंदरजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम का उद्घाटन 1993 में हुआ था. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के इस मैदान का लोकप्रिय नाम मोहाली स्टेडियम है (Mohali Stadium). 
 

और पढ़ें

मोहाली न्यूज़

Advertisement
Advertisement