मोहम्मद हुसामुद्दीन
मोहम्मद हुसामुद्दीन (Mohammad Hussamuddin) एक भारतीय मुक्केबाज हैं (Boxer). उन्होंने 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में 57 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए कांस्य पदक जीता (Mohammad Hussamuddin Boenze Medal). नई दिल्ली में पहली इंडिया इंटरनेशनल ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (India International Open Boxing Championship, New Delhi) में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. वह 56 किलोग्राम वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं. हुसामुद्दीन ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में गोल्ड कोस्ट में आयोजित 2018 राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2018, Australia) में कांस्य पदक जीता.
मोहम्मद हुसामुद्दीन ने एक जिमनास्ट के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी. उनका बॉक्सिंग डेब्यू 2009 में जूनियर नेशनल टूर्नामेंट में हुआ था (Mohammad Hussamuddin Debut in Boxing). वह 5 फीट 6 इंच के हैं और बैंटमवेट वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हैं. हुसामुद्दीन को उनके पिता एमडी शम्सुद्दीन ने ही कोचिंग दी थी. 2010 में मोहम्मद हुसामुद्दीन ने भी सीनियर्स नेशनल में डेब्यू किया और अपने पहले सीनियर मैच में स्वर्ण पदक जीता. मोहम्मद के पिता ने उनको आगे के प्रशिक्षण के लिए हवाना, क्यूबा ले जाने का फैसला किया. उसी वर्ष बाद में, मुहम्मद ने फिनलैंड में 2012 के टैमर टूर्नामेंट और येरेवन, आर्मेनिया में युवा विश्व चैम्पियनशिप में भाग लिया. 2015 के सैन्य विश्व खेलों में उन्होने जी बी बॉक्सिंग टूर्नामेंट में कांस्य पदक और रजत पदक का जीता (Mohammad Hussamuddin Career).
मोहम्मद हुसामुद्दीन का जन्म 12 फरवरी 1994 निजामाबाद, तेलंगाना में हुआ था (Mohammad Hussamuddin Age). उनके पिता समसमुद्दीन, एक मुक्केबाज थें साथ ही, हुसामुद्दीन के कोच भी हैं (Mohammad Hussamuddin Father and Coach). उनके पिता और भाइयों, अहतशामुद्दीन और ऐतसामुद्दीन ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. हुसामुद्दीन के 6 भाई है (Mohammad Hussamuddin Brothers).
हुसामुद्दीन की शादी 29 जुलाई 2021 को आयशा (Mohammad Hussamuddin Wife)से हुई है और उनके एक बेटी है (Mohammad Hussamuddin Daughter).