मोहम्मद मुइज्जू (Mohammed Muizzu) नवंबर 2023 से मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में कार्यरत हैं (President of Maldives). पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में जेल चले गए. मुइज्जू को उत्तराधिकारी के रूप में चुना गया क्योंकि अब्दुल्ला यामीन चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य थे.
उन्होंने राष्ट्रपति वहीद हसन और अब्दुल्ला यामीन के अधीन आवास मंत्री के रूप में कार्य किया और 2023 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीपुल्स नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में नामांकित होने से पहले माले के मेयर के रूप में कार्यरत थे, जिसमें उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराया था.
मालदीव के न्यायिक सेवा आयोग ने एसीसी की जांच के बाद आर्टिकल 25(i) के तहत यह फैसला लिया है. आयोग के एक सदस्य ने पुष्टि की कि यह सस्पेंशन सीधे तौर पर भ्रष्टाचार की जांच से जुड़ा हुआ है.
अमेरिका के एक अखबार ने रिपोर्ट में दावा किया है कि मालदीव के विपक्षी राजनेताओं ने सांसदों को रिश्वत देकर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर महाभियोग चलाने की योजना बनाई थी, जिसके लिए उन्होंने कथित तौर पर भारत से 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मांग की थी.
चीन का समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू ने नवंबर में सत्ता संभाली थी और भारत के खिलाफ कई विवादित बयान दिए थे. शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद ही उन्होंने भारत से कहा था कि वह मालदीव में तैनात अपने सैन्य कर्मियों को वापस बुलाए. मुइज्जू ने मालदीव में चल रही भारत की परियोजनाओं का भी विरोध किया था.
भारत की यात्रा पर पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आगरा में ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ थीं. दोनों ने ताजमहल के सामने फोटो भी खिंचवाया. आगरा में उनका स्वागत कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया. ताजमहल देखने के बाद मालदीव के राष्ट्रपति शिल्पग्राम भी पहुंचे.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत दौरे पर हैं. मालदीव भारत पर कई चीजों को लेकर निर्भर है लेकिन भारत को भी मालदीव की बहुत जरूरत है. इसका चीन एंगल है जो रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है.
भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती देखते हुए भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने भरोसा जताया है कि दोनों देशों की दोस्ती बरकरार रहेगी. मालदीव के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति मुज्जू ने प्रधानमंत्री को मालदीव आने का निमंत्रण दिया है, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है.
भारत दौरे पर आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आज पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया.
इंडिया आउट का नारा देने वाले मोहम्मद मुइज़्ज़ु चार महीनों में दूसरी बार भारत दौरे पर हैं. क्या है इस बार-बार के दौरे के पीछे की असली वजह? आइए समझते हैं.
भारत मालदीव के बीच आज अहम बात हुई. पीएम मोदी ने कहा कि हम मजबूती के साथ मालदीव के साथ खडे है. वहीं मुक्त व्यापार पर चर्चा हुई. इसके अलावा मालदीव के सैनिकों को भारत में ट्रेनिंग मिलती रहेगी. साथ ही आर्थिक संबंधों में और मजबूती लाई जाएगी. देखें ये वीडियो.
भारत विरोधी रुख अपनाकर सत्ता में आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू हाल के महीनों में भारत से रिश्ते सुधारने की कोशिश में लगे हुए हैं. जानिए अब उन्होंने क्या कहा…
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत के चार दिनों के दौरे पर हैं. यह उनका भारत का पहला द्विपक्षीय दौरा है. वह इससे पहले इस साल जुलाई महीने में भी भारत दौरे पर आए थे. इस तरह चार महीने में वह दूसरी बार भारत आए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इंडिया आउट का नारा देने वाले मुइज्जू बार-बार भारत क्यों आ रहे हैं?
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी Neighbourhood First policy और “सागर” Vision में भी मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है. भारत ने सदैव मालदीव के लिए First Responder की भूमिका निभाई है.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चार दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं. यह उनका पहला आधिकारिक भारत दौरा है. भारत पहुंचकर उन्होंने चीन के साथ संबंधों पर बात की है. उन्होंने कहा है कि मालदीव क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेगा.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत दौरे पर आए हैं. राष्ट्रपति भवन में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. उनके इस दौरे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष भाग लिया और आमने-सामने की बातचीत की क्रमवार चर्चा की. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत और मालदीव के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
मालदीव का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 40 करोड़ डॉलर का ही रह गया है. इससे सिर्फ डेढ़ महीने का ही खर्च चलाया जा सकता है. मालदीव का पर्यटन क्षेत्र बेहद घाटे में है. जबकि टूरिज्म को मालदीव की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने नई दिल्ली की राजकीय यात्रा शुरू की है. इस दौरान उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने पर चर्चा हुई. देखिए VIDEO
मुइज्जू से मुलाकात के बाद जयशंकर ने X पर एक पोस्ट में कहा कि भारत की राजकीय यात्रा की शुरुआत में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात कर खुशी हुई. मैं भारत-मालदीव संबंधों को बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपनी पहली आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा पर भारत पहुंचे है. उनकी यह यात्रा 6 से 10 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान वे विभिन्न सरकारी अधिकारियों और प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करेंगे. यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों और सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है. देखें VIDEO
मोहम्मद मुइज्जू इससे पहले, जून 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली आए थे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अपनी यात्रा के दौरान मुइज्जू, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और पीएम मोदी के साथ आपसी हितों के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और इंटरनेशनल मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के खिलाफ 'इंडिया आउट' कैंपेन से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि उनके देश को विदेशी सैन्य मौजूदगी से समस्याओं का सामना करना पड़ा है. उन्होंने पीएम मोदी का अपमान करने वाले मंत्रियों पर कार्रवाई किए जाने की बात भी बताई और कहा कि सभी की प्रतिष्ठा होती है.
बैंक ऑफ मालदीव ने एमवीआर अकाउंट से जुड़े मौजूदा और नए डेबिट कार्ड से विदेशी लेन-देन पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही स्टैंडर्ड और गोल्ड क्रेडिट कार्ड की मासिक लिमिट भी घटाकर 100 डॉलर कर दी गई थी. हालांकि, इस फैसले को कुछ ही घंटे के भीतर वापस ले लिया गया.